ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामुरलीगंज में आग से पांच घर जले

मुरलीगंज में आग से पांच घर जले

पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड पांच परवा गांव में बुधवार की रात आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। पांच घर जलने से हजारों रुपये का सामान खाक हो गया।...

मुरलीगंज में आग से पांच घर जले
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराThu, 16 May 2019 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड पांच परवा गांव में बुधवार की रात आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। पांच घर जलने से हजारों रुपये का सामान खाक हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

हलांकि आग के बुझ जाने के बाद अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा। पीड़ित मो. वाजिद ने बताया कि रात में खाना खाकर वे लोग सोने जा रहे थे। बिजली के पोल से चिंगारी निकल कर घर पर गिर पड़ी। वे लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वे लोग जान बचाकर किसी तरह बाहर निकल गए। उन्हें घर से सामान निकालने का कोई मौका नहीं मिला। घर में रखा जेवर, अनाज, कपड़ा, जमीन के कागजात, ट्रंक, कोठी, चौकी, पलंग, पचास हजार रुपये आदि जलकर राख हो गया।

पीड़ित मो. शमशाद, मो. नौशाद, मो. नुरसाद, रौशन खातून आग लगने से प्रभावित हुए। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों के साथ मुखिया पप्पू मंडल भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की मांग की। सीओ शशि भूषण कुमार ने बताया कि जल्द ही जांच कर प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें