ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराबिल बकाया रहने पर काटा गया बिजली कनेक्शन

बिल बकाया रहने पर काटा गया बिजली कनेक्शन

पांच हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया रहने पर 15 लोगों का कनेक्शन शनिवार को काट दिया गया । भर्राही और मदनपुर गांव में बिजली विभाग की टीम की छापेमारी में महेश्वरी प्रसाद, प्रभाकर कुमार, पुरण...

बिल बकाया रहने पर काटा गया बिजली कनेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSun, 24 Mar 2019 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पांच हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया रहने पर 15 लोगों का कनेक्शन शनिवार को काट दिया गया । भर्राही और मदनपुर गांव में बिजली विभाग की टीम की छापेमारी में महेश्वरी प्रसाद, प्रभाकर कुमार, पुरण यादव, दशरथ पासवान, अनिता देवी, शैलेन्द्र पासवान, पन्नालाल पासवान, भवेन्द्र पासवान, रामविलाश शर्मा, जयप्रकाश कुमार, सचीन्द्र प्रसाद, जगदीश यादव आदि का कनेक्शन काटा गया। छापेमारी टीम में जेई सुशील कुमार के अलावे अजीत कुमार, राजीव रंजन, लाल कुमार, शिवकुमार आदि मौजूद थे। बिजली चोरी में एक उपभोक्ता पर केस दर्ज: प्रखंड क्षेत्र के मदनपुर वार्ड नौ में बिजली चोरी के आरोप में एक उपभोक्ता पर केस दर्ज किया गया। जेई सुशील कुमार ने बताया कि मदनपुर के वार्ड नौ में पातुल देवी पति सुखदेव यादव ने मीटर को बायपास करते हुए बिजली की चोरी की। बिजली चोरी के आरोप में 13 हजार रुपये बिजली ऊर्जा क्षति की बात सामने आयी। अधिकारियों ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों पर विभाग लगाम लगाना श्ुारू कर दिया है। किसी भी हालत में ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि लगातार अभियान चला कर बिजली चोरी करने वालों के लिखाफ कार्रवाई की जाएगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें