जनता दरबार के मामलों का शीघ्र निष्पादन करें
मधेपुरा में डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनता दरबार से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों को लंबित मामलों को...

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निष्पादन करने का निर्देश सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में विभिन्न विभागों की समन्वय सह समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभिन्न जनता दरबार से प्राप्त परिवाद और जिला जनता दरबार से प्राप्त परिवाद का जल्द निष्पादन करें। कहा गया कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से प्राप्त 9 परिवाद, सीपी ग्राम के 20 परिवाद के अलावा आयुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद और जिला जनता दरबार से प्राप्त परिवाद को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें और ससमय मामले का निष्पादन करें। इसके अलावा 19 अक्टूबर को आयोजित 20 सूत्री की बैठक में प्राप्त परिवाद पत्रों और बैठक की कार्यवाही पर नियमानुसार कार्रवाई करने का संबंधित विभागों को विशेष निर्देश दिया गया। बैठक में विधि शाखा की क्रमवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभागों के हाईकोर्ट में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया। कहा गया कि जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों से एमजेसी के आठ मामले, एलपीए के पांच मामले और विभिन्न विभागों के सीडब्ल्यूजेसी के 42 मामले लंबित हैं। इसके अलावा अंचल के 28 मामले और प्रखंड के नौ मामले लंबित हैं। डीएम ने सभी मामले का शीघ्र नियमानुसार निष्पादन करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा, मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शंकर शरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एस जेड हसन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो::: डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करते डीएम व मौजूद पदाधिकारी।
बॉक्स :::::
जिले में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का होगा आयोजन
मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
जिले में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सोमवार को झल्लू बाबू सभागार में डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालय और निजी स्थलों पर होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम को विधि सम्मत संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय की साफ-सफाई और रंग-रोगन कराने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 26 जनवरी को प्रभातफेरी कार्यक्रम के लिए स्कूलों को चयनित करते हुए स्कूली बच्चों को प्रभातफेरी में भाग लेने के लिए उत्साहित करें। प्रभातफेरी में शामिल स्कूलों को पुरस्कृत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।