ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरापीजी में सीट बढ़ाने की कुलपति से की मांग

पीजी में सीट बढ़ाने की कुलपति से की मांग

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के पीजी में सीट बढ़ाने और आवेदन में लिये जा

पीजी में सीट बढ़ाने की कुलपति से की मांग
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 19 Jun 2021 05:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा निज प्रतिनिधि

बीएनएमयू के पीजी में सीट बढ़ाने और आवेदन में लिये जा रहे शुल्क को कम करने को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने कुलपति को आवेदन सौंपा। जेएसीपी कार्यकर्ताओं ने छह सूत्री मांगों को लेकर कुलपति डॉ. आरकेपी रमण से मिल मांग पूरा करने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीजी के विभिन्न विषयों में सीट वृद्धि को लेकर पूर्व से ही मांग की जा रही है। लेकिन अब तक ऐसा नहीं सका है। आवेदन शुल्क 300 जगह 100 रुपए की बात हुई थीं तो फिर पीजी सत्र 2020-22 में आवेदन शुल्क 300 रुपए क्यों लिया जा रहा है।

अविलंब इस पर रोक लगाया जाए। जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव ने कहा कि अगर हमलोगों की मांगों पर एक सप्ताह के अंदर कारवाई नहीं की गई तो छात्र जाप आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, निगम राज, सुशील कुमार, मो. सलाम आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें