Crackdown on Illegal Sand Mining in Madhepura District समीक्षा बैठक में अवैध बालू खनन पर रोक के निर्देश, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsCrackdown on Illegal Sand Mining in Madhepura District

समीक्षा बैठक में अवैध बालू खनन पर रोक के निर्देश

मधेपुरा जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की गई है। डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए गए। ईंट भट्ठों की जांच कर संचालन पर रोक लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 25 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on
समीक्षा बैठक में अवैध बालू खनन पर रोक के निर्देश

मधेपुरा। जिले में अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी कर खनन पर पूर्णत: रोक लगाने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने समीक्षा के बाद पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बिना सीटीओ प्राप्त कुल तीन ईंट भट्ठा की संयुक्त जांच कर संचालन पर रोक लगाते हुए रिपोर्ट दें। समीक्षा बैठक में कहा गया कि कार्य विभागों के कार्य संवेदकों द्वारा पूर्व में संपन्न किये गये कार्यों के बावत वर्तमान में कटौती की जाने वाली रॉयल्टी और मालिकाना फीस की दर के संबंध में विभाग से मंतव्य प्राप्त कर आरडब्ल्यूडी को अवगत कराएं। अवैध खनन पर रोक लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।