Cold Weather Harms Children and Elderly Health Seasonal Illnesses Rise कोल्ड डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsCold Weather Harms Children and Elderly Health Seasonal Illnesses Rise

कोल्ड डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे

मधेपुरा में सर्दी का असर छोटे बच्चों और उम्रदराज लोगों पर दिख रहा है। छोटे बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं, जबकि बड़े लोग सर्दी, जुकाम और बुखार का सामना कर रहे हैं। अस्पताल में अधिकांश मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 24 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
कोल्ड डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे

मधेपुरा, संवाद सूत्र। सर्दी का सितम छोटे बच्चों की सेहत के लिए ज्यादा नुकसानदेह साबित हो रहा है। ठंड की चपेट में आने से छोटे बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। इसके अलावा उम्रदराज लोगों की भी ठंड में परेशानी बढ़ गयी है। आमलोग सर्दी- जुकाम, बुखार आदि की चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारियों से पीड़ित पाए गए। ओपीडी के जेनरल कक्ष में डीएस के साथ दो चिकित्सक मरीजों का इलाज करते दिखे। मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. इंद्रभूषण कुमार ने बताया कि ठंड में ज्यादातर मरीज सर्दी,जुकाम,बुखार से पीड़ित पाए जा रहे हैं। इसके अलावा हर दिन बीपी, शुगर से पीड़ित मरीज भी इलाज कराने पहुंच रहें हैं। उन्होंने बताया कि इनदिनों बीपी के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है। उम्रदराज लोगों में उच्च रक्तचाप की समस्या हो रही है। ओपीडी के शिशु कक्ष में मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि इनदिनों ज्यादातर बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित पाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठंड में छोटे बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सुसुम पानी में बच्चों को नहाना चाहिए। बच्चों को साफ गर्म कपड़ा पहनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को सर्दी होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए। लंब समय तक सर्दी की अनदेखी करने पर बच्चों को सांस संबंधी परेशानी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।