ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराबादल रहने के साथ बारिश की संभावना

बादल रहने के साथ बारिश की संभावना

मौसम साफ रहने और धूप निकलने से करीब एक सप्ताह ठंड से राहत मिलने के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभवना जतायी जा रही है। बादल छाए रहने के साथ दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। हल्की धूप-...

बादल रहने के साथ बारिश की संभावना
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 08 Feb 2019 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

मौसम साफ रहने और धूप निकलने से करीब एक सप्ताह ठंड से राहत मिलने के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभवना जतायी जा रही है। बादल छाए रहने के साथ दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। हल्की धूप- छांव के साथ गुरुवार को मौसम में बदलाव का संकेत भी दिखायी दी। पिछले कई दिनों से अच्छी धूप निकलने के कारण दिन में दिन में ठंड काफी कम हो गयी है। दिन में लोग हल्के कपड़े में दिखायी देने लगे हैं। गुरुवार की सुबह अच्छी धूप निकलने के ठंड का कोई खास असर दिखायी नहीं दिया। धूप-छांव की स्थिति बनने से मौसम में बादलाव का संकेत मिलने लगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना बनी है। शनिवार को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की उम्मीद जतायी जा रही है। बारिश होने के कारण एक बार फिर से ठंड लौटने की संभावना जतायी जा रही है। बारिश होने की स्थिति में आमलोगों के साथ इंटर के परीक्षार्थियों के आने- जाने में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। दूसरी ओर गेहूं और मक्के की खेती करने वाले किसानों को बारिश होने से काफी राहत मिल सकती है। बारिश होने की स्थिति में किसानों को सिंचाई की समस्या से राहत मिल सकती है। सिंचाई की सुविधा नहीं रहने के कारण बहुत से किसान पानी के लिए आसमान की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मक्का और गेहूं की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक भी मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्ति कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें