Christmas Celebration in Madhepura Joyful Gatherings and Cultural Programs at Church प्रभु यीशु ने दुनिया को आपसी भाईचारे का संदेश दिया: पादरी, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsChristmas Celebration in Madhepura Joyful Gatherings and Cultural Programs at Church

प्रभु यीशु ने दुनिया को आपसी भाईचारे का संदेश दिया: पादरी

क्रिसमस के अवसर पर मधेपुरा में चर्च में धूमधाम से उत्सव मनाया गया। विशेष प्रार्थना सभा में पादरी ने ईसा मसीह के उपदेशों को साझा किया। सभी धर्म के लोग कैंडल जलाकर प्रभु यीशु को नमन करने आए। चर्च में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 26 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
प्रभु यीशु ने दुनिया को आपसी भाईचारे का संदेश दिया: पादरी

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । क्रिसमस को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों में खासे उत्साह रहा। शहर के मिशन हॉस्पिटल स्थित चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार को चर्च में विशेष प्रार्थना सभा और कैंडल जलाकर प्रभु यीशु को नमन किया गया। चर्च में आयोजित कार्यक्रम में विशेष प्रार्थना सभा में चर्च के पादरी रघु मुर्मू ने ईशा मसीह के उपदेशों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया को आपसी भाईचारे और प्रेमभाव से जीने का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ईशु के जन्म के समय ही स्वर्गदूत द्वारा संदेश दिया गया कि आज प्रभु यीशु का जन्म हुआ है। उन्होंने गरीब, विवश, लाचार, असहायलिगों को बचाने और प्रेम से जीने का संदेश दिया है। उनके द्वारा दिए गए संदेश को अमल कर हम अच्छे इंसान बन सकते हैं। इस अवसर पर आम लोगों के लिए चर्च को खोला गया था। सभी धर्म के लोगों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु को नमन किया। इस अवसर पर कुंदन कुमार यादव, शेखर साहा सहित अन्य ने भी यीशु के संदेश को पढ़ा। चर्च में महिला और पुरुषों ने गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। मौके पर मंजू सोरेन, सरोज टुडू, अवनीश साहा, नवीन टोपनो, संध्या राय, सरोजिनी मरांडी, एस्टर हेंब्रम, नौवमी, एंजिल सहित अन्य ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रभु यीशु से संबंधित गीत संगीत में सभी उपस्थित लोगों ने भी साथ दिया।

मेले सा दृश्य बना रहा चर्च में: क्रिसमस के अवसर पर चर्च में मेले सा दृश्य बना रहा। हर धर्म के लोग वहां पहुंचकर एक दूसरे को शुभकामना दी। शांता क्लॉज बनकर लोगों ने बच्चों और बड़ों को गिफ्ट का आदान प्रदान किया।

सुबह से ही चर्च पहुंचने लगे लोग: क्रिसमस को लेकर बुधवार की सुबह से ही लोग चर्च पहुंचने लगे। बच्चों में खासे उत्साह देखा गया। चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया। बिजली की रोशनी से झिलमिलाते एक्समस ट्री काफी आकर्षक दिख रहा था। चर्च में दिन भर उत्सवी माहौल बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।