ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराचौसा : वैक्सीन की कमी से टीकाकरण प्रभावित

चौसा : वैक्सीन की कमी से टीकाकरण प्रभावित

चौसा । प्रशासनिक स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को टीकाकरण...

चौसा : वैक्सीन की कमी से टीकाकरण प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 15 Jun 2021 05:11 AM
ऐप पर पढ़ें

चौसा । प्रशासनिक स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जहां तरफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वही दूसरी तरफ सेंटर पर पहुंचे लोगों को बिना वैक्सीन लिये ही वापस लौटना पड़ा रहा है। मामला सीएचसी चौसा के अधीनस्थ टीकाकरण सेंटर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया गया कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव करने के लिए इन दिनों सीएचसी के अधीनस्थ अलग-अलग जगहों में टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। सोमवार को प्रखंड के किसी भी टीकाकरण सेंटर पर 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया। जबकि 45 साल से अधिक उम्र के मात्र 20 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इससे पूर्व रविवार को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौसा के टीकाकरण सेंटर पर रविवार को करीब 15 से 20 लोगों को बिना टीका लिए वापस लौटना पड़ा है। बिना टीकाकरण कराये वापस लौटे लोगों में अधिकांश 18 से अधिक युवा वर्ग के व्यक्ति शामिल रहे। बताया गया कि टीकाकरण के सेंटर पर तैनात किये गए स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम तो मौजूद रहे लेकिन वहां पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने से सेंटर पर पहुंचे लोगों को बिना टीकाकरण कराये ही वापस लौटना पड़ा है। पीएचसी प्रभारी डॉ. ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को वैक्सीन उपब्ध नहीं रहने के कारण किसी सेंटर पर 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया। 45 साल से अधिक उम्र के सौ लोगों को टीका लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें