बोनाफाइड के लिए 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी
मधेपुरा के बीएनएमवी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने शिक्षकों के साथ बैठक कर शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य बताया और...

मधेपुरा, संवाद सूत्र। बीएनएमवी कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में मंगलवार को शिक्षकों को साथ बैठक कर प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने वर्ग कक्ष का सुचारु रूप से संचालन समेत कई बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक महौल बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षकों को पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ग कक्ष में छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति आवश्यक है। 75 फीसदी उपस्थिति के बाद ही छात्रों को बोनाफाइड प्रमाण पत्रा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भूपेन्द्र नाराण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के परिनियत सम्मेन के सफल आयोजन में शिक्षकों से सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बीएनएमयू से पूर्णिया विश्वविद्यालय अलग बनने के बाद बीएनएमयू में पहली बार शिक्षक संघ का परिनियत सम्मेलन हो रहा है। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय को नैक से मान्यता दिलाने के लिए सभी शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है। महाविद्यालय के अर्थपाल डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया। बैठक में महाविद्याय के कोऑर्डिनेटर डॉ. सत्येन्द्र कुमार, डॉ. शंभू राय, डॉ. प्रभाकर कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. प्रेम सागर, डॉ. प्रियंका, डॉ. अनामिका, डॉ. अचर्ना सहाय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




