बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में 653 सीटों पर होगा स्पॉट राउंड एडमिशन
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर 2024-2026 में नामांकन के बाद भी कई विषयों में सीटें खाली रह गई हैं। विश्वविद्यालय ने स्पॉट राउंड के लिए आवेदन की तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अब तक...

मधेपुरा निज प्रतिनिधि। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर 2024-2026 में नामांकन समाप्त होने के बाद भी बड़ी संख्या में सीट खाली रह गया है। हालांकि कई विषयों में नामांकन के लिए आवेदन किए छात्र कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया गया था। नामांकन के बाद रिक्त सीटों के लिए विश्वविद्यालय में स्पॉट राउंड आवेदन करने की तिथि घोषित की थी। उसके अनुसार सैकड़ो छात्रों ने नामांकन कराया। इसके बावजूद कुछ विषयों को छोड़कर अधिकांश विषयों में सीट खाली पड़ा हुआ है। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर एक्सपोर्ट राउंड नामांकन करने की तिथि जारी की है। डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन करने के लिए यूएमआईएस पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्र जिनका नाम चयन सूची में नहीं आया है वे ही 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैसे ही छात्र आवेदन करेंगे जिन्होंने पहले नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि स्पॉट राउंड के लिए आवेदित छात्रों का मेधा सूची तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया पुरी की जाएगी।
पीजी में 28 विषयों में 5145 सीट है आवंटित: बीएनएमयू के पीजी विभाग में कुल 28 विषयों की पढ़ाई होती है। इसमें से 5145 सीट आवंटित है। इनमें 4492 सीटों पर नामांकन हो चुका है। शेष 653 सीटों के लिए स्पॉट राउंड आवेदन की तिथि घोषित की गई है।
पर्शियन में एक भी नहीं हुआ आवेदन: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्मेंट आफ पर्शियन में 30 सीट आवटित है लेकिन अब तक एक भी सीट पर नामांकन नहीं हुआ है। जबकि एआईएच में कुल 60 सीट है। इस विषय में सभी सीटों पर नामांकन हो चुका है। डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मैथमेटिक्स में 281 सीट आवंटित है जिसमें 272 नामांकन हुए हैं। एंथ्रोपोलॉजी में 60 सीटों के विरुद्ध मात्र 6 नामांकन हुए हैं। इकोनॉमिक्स में 382 सीटों के विरुद्ध 326 नामांकन हुए हैं। इंग्लिश विषय में 246 के विरुद्ध 240 छात्रों ने नामांकन लिया है। जियोग्राफी विषय में 205 सीटों के विरुद्ध 199 छात्रों ने नामांकन लिया है। हिंदी विषय में मात्र दो सीट रिक्त है। हिस्ट्री में 551 के विरुद्ध 516 छात्रों ने नामांकन लिया है। होम साइंस में 12 सीट रिक्त है। जबकि पीएमआईआर में 90 सीटों के विरुद्ध मात्र 16 नामांकन हुए हैं। फिलासफी में 158 के विरुद्ध 148 सीटों पर नामांकन हुआ है।
कोट
पीजी में रिक्त सीटों के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन मांगा गया है। आवेदित छात्रों का नामांकन मेधा सूची के आधार पर होगा।
डॉ. अशोक कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू, बीएनएमयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।