Biker Injured in Daylight Shooting Attempt During Robbery in Murli Ganj दिनदहाड़े गोली मार कर बाइक चालक को किया जख्मी, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBiker Injured in Daylight Shooting Attempt During Robbery in Murli Ganj

दिनदहाड़े गोली मार कर बाइक चालक को किया जख्मी

मुरलीगंज में रविवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक चालक मंजन मंडल को गोली मार दी। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चलाई। मंजन को गंभीर चोट आई, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 30 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े गोली मार कर बाइक चालक को किया जख्मी

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के दिग्घी-इटहरी रोड पर उपवितरणी नहर के पास बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े गोली मार कर बाइक चालक को जख्मी कर दिया। बाइक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। जानकारी के अनुसार बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के दिबरा बाजार वार्ड आठ के मंजन मंडल (30) रविवार को अपनी भतीजी आंचल के साथ बाइक पर सवार हो कर मुरलीगंज जा रहा था। इसी दौरान दिग्घी इटहरी रोड पर उपवितरणी नहर के पास रविवार को करीब एक बजे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने लूटपाट करने के नियत से रोका। बदमाश बाइक की चाबी छीनने लगे। मंजन ने बाइक की चाबी देने इनकार कर दिया। वह लूटपाट का विरोध करते हुए शोर मचाने लगा। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली चला दी। बदमाशो की गोली मंजन मंडल के दांए कंधे के नीचे लगी है। पीछे बैठी उनकी भतीजी आंचल कुमारी बाल बाल बच गई। आसपास के लोगों को आते देख बदमाश फरार हो गए। हालांकि लूट की घटना को अंजाम देने में बदमाश सफल नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी। करीब ढाई घंटे के अंदर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। गोली लगने से घायल मंजन को स्थानीय लोगों समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया। सीएचसी में डॉ. राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि गोली फंसी हुई है। जख्मी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजन भी पहुंच गए।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

फोटो-मुरलीगंज सीएचसी में गोली लगने से घायल युवक का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी मौजूद पुलिस व अन्य।

घायल युवक को रेफर करने के बाद एम्बुलेंस पर चढ़ाते और उमड़ी लोगों की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।