उचक्के ने डिक्की का लॉक तोड़कर बीस हजार उड़ाए।
मुरलीगंज में एक अज्ञात उचक्के ने दुर्गा स्थान चौक के पास एक निजी क्लिनिक के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की का लॉक तोड़कर ₹20,000 चुरा लिए। पीड़ित नवल किशोर सिंह ने सेंट्रल बैंक से पैसे निकाले थे और डॉक्टर...

मुरलीगंज निज प्रतिनिधि । शहर स्थित दुर्गा स्थान चौक के समीप एक निजी क्लिनिक के बाहर खड़ी एक बाइक से अज्ञात उचक्के ने डिक्की का लॉक तोड़कर बीस हजार उड़ा लिया। पीड़ित दिग्घी निवासी नवल किशोर सिंह ने बताया कि वे सेंट्रल बैंक से बीस हजार रुपए की निकासी कर रुपए अपने बाइक की डिक्की में रख लिया। उसके बाद वे किसी काम से पोस्ट ऑफिस चले गए। पोस्ट ऑफिस से लौटने के बाद वे दुर्गा स्थान चौक के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक के पास अपनी बाइक खड़ी कर डॉक्टर से मिलने चले गए। पुनः वापस आने पर पाया कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ था और रुपए गायब थे। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।