ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा के कुमारखंड में बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण

मधेपुरा के कुमारखंड में बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड स्थित एनपीएस छर्रापट्टी स्कूल का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। विद्यालय खुलने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ही वे 8:45 बजे...

मधेपुरा के कुमारखंड में  बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 03 Nov 2018 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड स्थित एनपीएस छर्रापट्टी स्कूल का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। विद्यालय खुलने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ही वे 8:45 बजे में स्कूल पहुंच गए। बीईओ के पहुंचने के ठीक 10 मिनट बाद विद्यालय प्रधान उषा कुमारी और ठीक 9:00 बजे सहायक शिक्षक आशीष कुमार भानु समय पर स्कूल पहुंचे। उसके बाद पदाधिकारी ने शिक्षक और छात्र -छात्राओं की उपस्थिति, साफ सफाई, शौचालय, भोजनालय की स्थिति का निरीक्षण किया। पदाधिकारी ने चेतना सत्र में भाग लिया। इसके साथ ही वर्ग कक्ष में जा कर उन्होंने शिक्षक द्वारा छात्रों की  हो रही पढ़ाई, रसोईया  द्वारा  बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत विभाग द्वारा निर्धारित किए गए प्रखंड के एक विद्यालय का औचक निरीक्षण करना होता है। इसका आदेश निरीक्षण से कुछ देर पहले विभाग द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि आज के निरीक्षण के दौरान एनपीएस छर्रापट्टी में शिक्षक छात्र की उपस्थिति अच्छी देखी गयी। विद्यालय के वर्ग एक से पांच तक में कुल नामांकित 187 छात्रों में से 128 छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि मौके पर विद्यालय प्रधान को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से संबंधित कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें