वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा भोलनाथ का तिलकोत्सव
सिंहेश्वर में बसंत पंचमी पर बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उत्साह से भाग लिया। पंडितों ने तिलकोत्सव की रस्में पूरी कीं, जिसमें विभिन्न...

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। उत्तर बिहार का प्रसिद्ध बाबा नगरी सिंहेश्वर स्थान में बसंत पंचमी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव मनाया गया। बाबा के तिलकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव के जयकारा के बीच बाबा भोलनाथ का तिलकोत्सव संपन्न हुआ। इस दौरान धोती में सवा किलो धान के साथ पांच सुपारी, पांच हल्दी, पांच पान और पांच सिक्के पुजारी ने बांधी। तिलकोत्सव संपन्न होने के साथ ही मंदिर में घंटा हरियाल के बीच बाबा का जयकारा गुंजता रहा। मौके पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गयी। बताया गया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ का विवाहोत्सव होगा। इससे पहले पंडितों ने वैदिक रीति रिवाजों के साथ तिलकोत्सव की रस्म पूरी की। इस अवसर पर बाबा सिंहेश्वरनाथ के बाबा मंदिर में गौरीपुर के माता गौरी मंदिर से होते हुए बाबा का तिलक पहुंचा। तिलकोत्सव की रस्म पंडा समाज की ओर से जवाहर ठाकुर की अगुवाई में संपन्न हुआ। बाबा भोलेनाथ के तिलकोत्सव के मौके पर मंदिर में हरहर महादेव का जयकारा लगाता रहा। इस अवसर पर एसडीएम सह न्यास समिति के सचिव संतोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह न्यास समिति के प्रबंधक संतोष कुमार, न्यास समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर, कलानंद ठाकुर, सुजीत ठाकुर, उमानंद ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, बचनु ठाकुर, लाल ठाकुर, पवन ठाकुर, निलंबर ठाकुर, दीपक ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, पंकज ठाकुर, रोशन ठाकुर, मंदिर प्रभारी अमरनाथ ठाकुर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।