बांका : ईडी की टीम पहुंची बांका जिले के बौंसी
बांका। ईडी की टीम पहुंची बांका जिले के बौंसी। पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी जय...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधेपुराThu, 25 Aug 2022 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें
बांका। ईडी की टीम पहुंची बांका जिले के बौंसी। पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी जय श्री ठाकुर के जमीन की की जांच व नापी आर्थिक अपराध शाखा पटना की 5 सदस्यी टीम ब्रहम्पुर के सिराएँ मौजा पहुंची और करीब 13 एकड़ भूखंड पर आर्थिक अपराध शाखा का बोर्ड लगा जब्ती का कार्रवाई पूरा किया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
