ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराजिले में आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ

जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ

मधेपुरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड...

जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराThu, 18 Feb 2021 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा जिले में बुधवार से शुरू हो गया। डीएम श्याम बिहारी मीणा ने सदर प्रखंड के बालमगढ़िया पंचायत में आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ किया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थी परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।

17 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान पखवाड़ा के तहत पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए डीएम ने इस योजना से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया और गोल्डन कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक होने को कहा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभाथियों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज प्रति परिवार प्रति वर्ष कराने की सुविधा उपलब्ध है। इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। लाभार्थी को सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क और कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों तक का चेकअप और दवा पर हुए खर्च शामिल हैं। इस योजना का लाभ पूरे देश में लिया जा सकता है। शुभारंभ मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आरपी रमण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ आर्य गौतम, मुखिया अनिल अनल सहित अन्य मौजूद रहे।

सदर प्रखंड के बालमगढ़िया में लाभुक परिवार के बच्चे को गोल्डन कार्ड देते डीएम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें