Anger Among Villagers Over Incomplete 400-Meter Road Construction in Vang Gopal Panchayat पुरैनी: 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAnger Among Villagers Over Incomplete 400-Meter Road Construction in Vang Gopal Panchayat

पुरैनी: 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा

वंश गोपाल पंचायत के ज्ञान विकास बघरा में 400 मीटर सड़क निर्माण कार्य अधूरा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। सड़क पर चलने में कठिनाई और कीचड़ की समस्या से लोग परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 30 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
पुरैनी: 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा

पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के वंश गोपाल पंचायत अंतर्गत ज्ञान विकास बघरा के सत्संग भवन मंदिर से यादव गोठ बस्ती होते हुए मकदमपुर पीसीसी ढलाई तक चार सौ मीटर सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। आधा दर्जन से अधिक गांव से प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या लोगों का आना जाना लगा रहता है। खास तौर से खेती से संबंधित जोत ट्रैक्टर, अनाज गेहूं, मक्का, धान सहित, मवेशी चारा को लेकर आना लोगों का जाना लगी रहती। 200 मीटर तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया है शेष निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। राहगीर सहित स्थानीय लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि धूल उड़ कर गुब्बारे में तब्दील हो जाता है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई।

निजी जमीन में सड़क बनाने का लगाया था आरोप: जब सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था तो गांव के ही एक व्यक्ति निजी जमीन में सड़क बनने का आरोप लगाकर निर्माण कार्य रोक दिया गया था। एक वर्ष बीतने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।

फिर ढलाई निर्माण कार्य के दौरान निजी जमीन पर दावा कर रहे व्यक्ति निर्माण कार्य में रोक लगा दिया। उक्त मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवेदन सौंपा। ढेर वर्ष के बाद उक्त जमीन की पैमाइश कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। यत्र तत्र मिट्टी को गिराकर छोड़ दिया गया। गया हिंदुस्तान में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद मिट्टी के साथ-साथ गिट्टी को बिछाकर आधा अधूरा सड़क को छोड़ दिया गया। आधा अधूरा सड़क पर चलना लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि छोटी बड़ी वाहन निकलने के दौरान धूल जैसी स्थिति बन जाती है। इस दौरान काफी परेशान होना पड़ता है।

लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी 400 मीटर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से ग्रामीण, जितेंद्र यादव, पिंटू यादव, रघुनंदन यादव,गुड्डू यादव, सुजीत कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, मुन्ना यादव, पिंटू यादव, , संजय यादव, लालो यादव, अनुज पासवान अखिलेश यादव, अमित ऋषि देव ,मिथुन पंडित पिंटू पंडित, अजय पंडित ने बताया कि हम लोगों को इस सड़क से आवागमन करने के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों का आना-जाना लगी रहती है। प्रत्येक दिन आधे दर्जन से अधिक गांव से हजारों की संख्या में आबादी का आना-जाना लगा रहता है

बरसात के मौसम में इस रास्ते को छोड़कर दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर रहते हैं। क्योंकि कीचड़ जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। जब सड़क निर्माण कार्य घोषणा हुई तो हम लोगों में खुशी छा गयी।

लोगों को इस जर्जर सड़क पर चलना काफी मुश्किल होता था। लगभग दो वर्ष गुजरने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होना विभागीय अधिकारी की लापरवाही को दर्शाता है। सामान्य दिनों में किसी तरह आवागमन तो कर लेते हैं

कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। यह सड़क ग्रामीण इलाकों का होने के कारण प्रत्येक दिन इस सड़क से ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। रात के समय आने जाने में कई कठिनाइयां होती है।

दुर्घटना की आशंका से दूसरे रास्ते से घूम कर वाहन चालकों को आना पड़ता है।

कोट

जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

शशि शेखर सुमन, एसडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग

फोटो कैप्शन:1'- 29 दिसंबर वंशगोपाल पंचायत के ज्ञान विकास बघरा यादव गोठ बस्ती होते हुए 400 मीटर की दूरी में 200 मीटर सड़क आधा अधूरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।