Alamnagar s Dangerous Old Bridge Urgent Call for Action आलमनगर: छोटी नहर पुल से आवाजाही बना खतरनाक, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAlamnagar s Dangerous Old Bridge Urgent Call for Action

आलमनगर: छोटी नहर पुल से आवाजाही बना खतरनाक

आलमनगर में खुरहान-माली पीडब्ल्यूडी सड़क पर लदमा नहर पर बना पुराना पुल कई वर्षों से खतरनाक स्थिति में है। पुल पर रेलिंग की कमी और जाम की समस्या आम लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 30 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on
आलमनगर: छोटी नहर पुल से आवाजाही बना खतरनाक

आलमनगर एक संवाददाता आलमनगर-खुरहान-माली पीडब्ल्यूडी सड़क में लदमा नहर पर बना छोटी पुल सालों से खतरनाक बना हुआ है। इतना हीं नहीं तीखा मोड़ पर बने इस पुराना व जर्जर पुल के ऊपर समुचित रेलिंग भी न होने से हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। बावजूद न तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं और न हीं सिंचाई विभाग के अधिकारी। जिसका खामियाजा कभी भी आम जनों को भुगतना पड़ सकता है। करीब पांच दशक पूर्व बने इस कम चौड़ाई वाले पुल से हर रोज सैकड़ों हल्की से भारी वाहनों का परिचालन होते रहता है। इतना हीं नहीं इस सड़क से भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से हर रोज एक से दो बार जाम की भी स्थिति बन जाती है। जिस जाम से बाइक और वाहन सवार सहित राहगीर और स्थानीय लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की सक्रियता आवश्यक बन गयी है। इस जटिल समस्या को लेकर स्थानीय राणा संग्राम सिंह, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, अशोक सिंह आदि ने जिला प्रशासन से पहल कर आवश्यकता के अनुरूप नहर पर पुल निर्माण कराने का मांग किया है। अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने बताया कि पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर पुल निर्माण पर पहल की जाएगी।

सड़क में अन्य जगह भी हो रही परिचालन में परेशानी

आलमनगर

आलमनगर-माली पीडब्ल्यूडी सड़क में लदमा नहर पुल के अलावा भी अन्य जगहों पर परेशानी बनी हुई है। इस सड़क में लदमा धार में भी छोटी पुल रहने से आवाजाही में परेशानी बनी हुई है। जहां हाई लेवल पुल के आवश्यकता सालों से बनी हुई है। जबकि इसी सड़क में सुखासनी गांव के पास तीव्र मोड़ पर गुजरी नहर पर बना छोटी पुल क्षतिग्रस्त रहने से खतरनाक बना हुआ है। जहां कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है। बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बेफिक्र बने हैं। इन जगहों पर हमेशा लोगों के लिए सफर जानलेवा बना रहता है

फोटो कैप्शन

1,2. आलमनगर-माली पीडब्ल्यूडी सड़क में लदमा नहर पर बना पुराना व जर्जर छोटी पुल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।