ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

मधेपुरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अभाविप कार्यकर्ता ने लगाया रक्तदान शिविर, सीएचसी प्रभारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ, रक्तदान के लिए किया...

मधेपुरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराMon, 18 Jan 2021 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अभाविप कार्यकर्ता ने लगाया रक्तदान शिविर

मुरलीगंजह्ण निज प्रतिनिधि

शहर के गोल बाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में रविवार को अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद जायसवाल और नपं पार्षद दिनेश मश्रिा ने संयुक्त रूप से किया। सीएचसी पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान हैं। इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है बल्कि एक नश्चिति अंतराल पर बेकार हो जाने वाले रक्त को दान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जायसवाल ने कहा कि रक्तदान सभी लोगों को करना चाहिए। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती हैं। अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जब कोई व्यक्ती रक्तदान करता है तो वह सीधे तौर पर दूसरे व्यक्ति की जान बचाता है। दिनेश मश्रि ने बताया कि अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद मुरलीगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया है। मौके पर ब्लड बैंक सदर अस्पताल के प्रभारी राजकुमार पूरी, नर्स पूनम कुमारी, उपेंद्र आनंद, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू सनातन, कुंदन कुमार, नितेश निराला, उपेंद्र कुमार भरत, अमोद आनंद, रंजन यादव, प्रकाश कुमार भगत, अमित बिहारी, ऋषभ रंजन, विकास भार्गव, राजन राज, समर राज, दव्यिांशु, सूरज, अमित, राजा चौधरी, छोटू त्रिवेदी, संजीत कुमार सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें