ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा के शंकरपुर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में कई मारपीट

मधेपुरा के शंकरपुर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में कई मारपीट

मधेपुरा के शंकरपुर स्थित रामपुर लाही पंचायत के गाढा रामपुर वार्ड नौ के यदु ऋषिदेव ने शराब के नशे में मारपीट कर पडोसी नंदन कुमार को जख्मी कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि सूचना...

मधेपुरा के शंकरपुर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में कई मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 18 Apr 2020 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा कुमारखंड, शंकरपुर, सिंहेश्वर,गम्हरिया समेत अन्य प्रखंडों में शुक्रवार की रात हुई आंधी- बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी क्षति हुई है। कई जगहों पर कच्चे मकानों को भी क्षति हुई है। दो दिन पूर्व भी आंधी बारिश से जिले भारी तबाही हुई थी।

कुमारखंड प्रखंड में शुक्रवार की देर रात बारिश और आंधी से आम जनजीवन के साथ साथ खेतों में लगी मक्का, गेहूं मूंग की फसल और बिजली व्यवस्था मुख्य रूप से प्रभावित हुई है। आंधी और बारिश के कारण प्रखंड के कई इलाकों में जहां कई लोगों के आशियाने उजड़ गए तो कई लोगों के खेतों में लगी मूंग, गेहूं और मकई की फसलों को नुकसान हुआ है। आंधी के कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली विभाग की तत्परता से छह-सात घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी। आंधी के कारण कई पंचायतों में दर्जनों लोगों के घर, पेड़ और फसल बर्बाद होने की बात कही जा रही है। तूफान और बारिश के कारण रौता पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी किसान जसिंदर यादव, शमेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार साह, रामबोल कुमार, दिलखुश कुमार, राजा यादव, नरेश यादव, रूपेश कुमार, सुनील यादव, धीरेन्द्र साह, रामचंद्र यादव, कुमारखंड पंचायत के विष्णु कुमार यादव, सुभाष यादव, जगदीश यादव, जोगी यादव, चंदेश्वरी यादव, चंदर यादव, सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, छुतहरु रजक, टेंगराहा परिहारी के नारायण यादव, शंकर यादव, शत्रुघन यादव, संजय यादव, रामशरण यादव, गजेंद्र यादव, जय कुमार यादव  सहित कई अन्य किसानों के खेतों में लगे मक्का की फसल तेज आंधी व बारिश के कारण टूट कर खेतों में गिर गए हैं।  इसी तरह प्रखंड के अन्य कई पंचायतों जैसे रामनगर महेश, इसराइन खुर्द, बैसाढ, टेंगराहा सिकियाहा,  रानीपट्टी सुखासन, बेलारी, रहटा ,बिशनपुर सुंदर , बिशनपुर बाजार, परमानंदपुर, इसराइन बेला , लक्ष्मीपुर चंडीस्थान, मंगलवाड़ा में भी मूंग, गेहूं और सबसे अधिक मक्का उत्पादक किसान बारिश और आंधी से प्रभावित हुए हैं। आंधी बारिश से हुए नुकसान से पीड़ित किसानों की कमर टूट गई है। प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी, उप प्रमुख उमा देवी, पिंटूू यादव ,नरेश कुमार ,प्रो अशोक कुमार झा , यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कुमार, जाप प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, युवाशक्ति अध्यक्ष राहुल कुमार, राजद अध्यक्ष अरुण कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश रिंकू, जदयूू अध्यक्ष नवीन कुमार आदि ने प्रशासन से आंधी व बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर किसानों को समुचित मुआवजा देनेे की मांग की है। बीएओ शंभू शरण सिंह ने बताया कि आंधी और बारिश से हुए  क्षति का आकलन करने के लिए सभी सलाहकार को निर्देश दिया गया है। क्षति का आकलन करनेेे के बाद रिपोर्ट जिला को भेज दी जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें