Hindi NewsBihar NewsMadhepura News9 Candidates File Nomination for Bihar Assembly Elections in Udakishunganj

उदाकिशुनगंज में दूसरे दिन कटे नौ एनआर

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद 9 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया। नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी। आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा सीटों के लिए प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 12 Oct 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
उदाकिशुनगंज में दूसरे दिन कटे नौ एनआर

मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज, हिटी।विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद दूसरे दिन शनिवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा सीट के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया। मधेपुरा में दूसरे दिन भी एनआर कटाने का भी खाता नहीं खुल सका। नामांकन के लिए प्रत्याशियों के पहुंचने की उम्मीद में अधिकारी और पुलिसकर्मी इंतजार करते रहे। शनिवार को अवकाश के कारण सिर्फ एनआर कटाने का काम हो सका। जिले की आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा चार सीटों में से एक पर भी अबतक किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। उदाकिशुनगंज में आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा सीट के नामांकन के लिए अलग- अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।

नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गयी है। जगह - जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसडीएम पंकज घोष ने बताया कि नामांकन के लिए एसडीएम कार्यालय के वेश्म में बिहारीगंज विधानसभा का पर्चा दाखिल किया जायेगा। जबकि एलआरडीसी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सौरभ कुमार भारती के वेशम में आलमनगर विधानसभा सीट के अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल किया जायेगा। अभ्यर्थियों के साथ निकलने वाले जुलूस को धारा 163 का अनुपालन करना है ताकि किसी भी शांति व्यवस्था बनी रहे। मालूम हो कि मधेपुरा सिंहेश्वर और मधेपुरा सीट के लिए नामांकन किया जाना है। प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 20 अक्टूबर को नाम वापसी लिया जा सकेगा। आलमनगर 70 विधान सभा क्षेत्र के लिए अमर कुमार सिंह, रूबी कुमारी, अखिलेश कुमार, अख्तर मंसूरी और नवीन कुमार ने एनआर कटाया है। बिहारगंज 71 विधान सभा क्षेत्र के लिए कर्ण कुमार मिश्रा उर्फ टीपू मिश्रा, रेणु कुमारी, निरंजन कुमार मेहता और शांति देवी ने एनआर कटाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।