ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराएसटी-एससी छात्रवृत्ति मद में जारी किये गये 484 करोड़, मधेपुरा जिले को मिला 70 लाख रुपये का आवंटन

एसटी-एससी छात्रवृत्ति मद में जारी किये गये 484 करोड़, मधेपुरा जिले को मिला 70 लाख रुपये का आवंटन

एससी-एसटी छात्रों छात्रवृत्ति के लिए सरकार ने जिले को फिलहाल 70 लाख रुपये का आवंटन जारी कर दिया है। संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही एससी ओर एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति मिल जाएगी। बताया गया कि...

एसटी-एससी छात्रवृत्ति मद में जारी किये गये 484 करोड़, मधेपुरा जिले को मिला 70 लाख रुपये का आवंटन
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 23 Jan 2018 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

एससी-एसटी छात्रों छात्रवृत्ति के लिए सरकार ने जिले को फिलहाल 70 लाख रुपये का आवंटन जारी कर दिया है। संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही एससी ओर एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति मिल जाएगी। बताया गया कि आवंटन उपलब्ध नहीं रहने के कारण पिछले दो साल से एससी और एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी थी।

जल्द हीं प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के खाते में राशि भेज दी जाएगी।एससी-एससी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव ने बताया कि एसटी-एससी छात्र-छात्राओं के लिए पिछले 2 साल से लंबित छात्रवृत्ति की राशि सरकार की ओर से जारी कर दी गयी है। मंत्री ने कहा कि बिहार के 38 जिलों के एसटी-एससी छात्र-छात्राओं के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 484 करोड़ 7 लाख 85 हजार रुपये व्यय करने की स्वीकृति दे दी गयी है। इसमें अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति मद में 375 करोड़ 67 लाख 73 हजार रुपये और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 108 करोड़ 40 लाख 12 हजार रुपये का आवंटन सभी जिलों के लिए आवंटित कर दी गयी है। मंत्री ने कहा कि पहले जो छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए परेशानी हुई है वह अब नहीं होगी। मंत्री श्री ऋषि देव ने कहा के मधेपुरा जिला से 149 करोड़ रुपये का छात्रवृत्ति मद में आवंटन की मांग की गयी थी। इसमें फिलहाल 70 लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया गया है। इस राशि का वितरण होने के बाद शेष राशि भी जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये साल 2018-19 की राशि भी अगले बजट सत्र में समय पर पारित करा लिया जाएगा। अब छात्र- एससी-एसटी छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति मिल जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें