ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरादारोगा परीक्षा में 1351 परीक्षार्थी अनुपस्थित

दारोगा परीक्षा में 1351 परीक्षार्थी अनुपस्थित

पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष निरीक्षक की परीक्षा शहर के छह केन्द्रों पर रविवार को आयोजित की गयी। परीक्षा में 1351 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।...

दारोगा परीक्षा में 1351 परीक्षार्थी अनुपस्थित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधेपुराMon, 27 Dec 2021 04:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा | नगर संवाददाता

पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष निरीक्षक की परीक्षा शहर के छह केन्द्रों पर रविवार को आयोजित की गयी। परीक्षा में 1351 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। जबकि 5311 परीक्षार्थी दारोगा की लिखित परीक्षा में शामिल हुए। टीपी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर दोनों पालियों में दो हजार परीक्षार्थी की जगह 1577 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 423 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये।

पार्वती कॉलेज केन्द्र पर दोनों पालियों में एक हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें मात्र 790 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो पाये। जबकि 210 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। बीएनएमभी कॉलेज केन्द्र पर दोनों पालियों में 962 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 742 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 210 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये। एसएनपीएम प्लस टू केन्द्र पर दोनों पालियों में 753 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 147 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये। रासबिहारी हाईस्कूल में कुल आवंटित 900 परीक्षार्थियों में 741 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 159 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। केशव कन्या हाईस्कूल में दोनों पालियों में 900 परीक्षार्थियों की जगह 698 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 202 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने सभी केन्द्रों का जायजा लिया। जायजा के दौरान सभी केन्द्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने का के न्द्र पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

परीक्षा हॉल से बाहर निकलने पर रहा जाम: परीक्षा हॉल से बाहर निकलने पर कॉलेज चौक सहित विभिन्न केन्द्रों के सामने रोड पर जाम का नजारा रहा। जाम के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। हालांकि पुलिस की सक्रियता से रोड जाम देर तक नहीं हो पाया। खासकर कॉलेज चौक के समीप दो परीक्षा केन्द्र होने के कारण भूपेन्द्र चौक से बाजार जाने और सिंहेश्वर की ओर जाने वाले रास्ते कुछ देर के लिए बाधित रहा। एसएनपीएम प्लस टू स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े