ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरा 133 शिक्षा कर्मियों को लगाया टीका

133 शिक्षा कर्मियों को लगाया टीका

कुमारखंड निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय परमानंदपुर और...


133 शिक्षा कर्मियों को लगाया टीका
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराMon, 14 Jun 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

कुमारखंड निज संवाददाता

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय परमानंदपुर और प्राथमिक विद्यालय रानीपट्टी पूर्व में रविवार को कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। बीईओ कुमार गुणानंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न एनपीएस, प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के 133 शिक्षा कर्मियों को प्रतिनियुक्त टीका कर्मी एएनएम के द्वारा टीके का पहला डोज दिया गया।

बीईओ श्री सिंह ने बताया कि कुमारखंड बीआरसी में 26 शिक्षक, 7 रसोईया,5 शिक्षा सेवक और11 अभिभावक का पहला डोज का टीका लगाकरवैक्सीनेशन किया गया।वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय परमानंदपुर में 3 शिक्षक,3 रसोईया व 28 अभिभावक को टीके का पहला डोज देकर वैक्सीनेशन किया गया। इधर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रानीपट्टी पूर्व 24 शिक्षक,7 रसोईया,5 शिक्षा सेवक और 14 अभिभावक का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें