10-Day Poultry Farming Training Completed at SBI Rural Self Employment Institute in Madhepura प्रशिक्षण में मुर्गी पालन की दी गई जानकारी, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura News10-Day Poultry Farming Training Completed at SBI Rural Self Employment Institute in Madhepura

प्रशिक्षण में मुर्गी पालन की दी गई जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मधेपुरा में 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ। 33 बंदियों ने भाग लिया और उन्हें मुर्गी पालन, नस्ल, रोग, उद्यमिता विकास, और समय प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 27 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण में मुर्गी पालन की दी गई जानकारी

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मधेपुरा के तत्वाधान में 10 दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल कारा के 33 बंदियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को संस्थान के अतिथि प्रशिक्षक गोपाल कुमार के द्वारा मुर्गी पालन के विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने मुर्गी के प्रमुख नस्ल, मुर्गी में होने वाले प्रमुख रोग एवं मुर्गी पालन का परियोजना प्रपत्र के बारे में विस्तारपूर्वक मूलभूत जानकारी दी गई। संस्थान के संकाय राजन कुमार सिंह एवं रोबिन कुमार ने उद्यमिता विकास, उद्यमी के गुण, उद्यमियों में लक्ष्य की प्राप्ति, समय प्रबंधन, समस्या समाधान, मानवीय सम्बन्ध इत्यादि की जानकारी दी। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के समाप्ति पर एसबीआई आरसेटी के निदेशक दिनेश कुमार एवं कारा के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। संस्थान के निदेशक ने बताया कि कारा से मुक्त होने के बाद अपना उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार को बढ़ावा दें। उन्होंने बताया कि इस संस्थान से प्रशिक्षुओं को दो साल तक रोजगार स्थापना के लिये मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के संकाय रोबिन कुमार, लोकेश कुमार एवं कुमार राहुल मौजूद थे।

फोटो ::

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।