रील्स के क्रेज में चली जाती जान! किशनगंज में टला बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 लड़कियां बचीं
रील्स के चक्कर में किशनगंज में बड़ा हादसा टल गया। जब ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 5 लड़कियां बच गई। रील बनाने में मशगूल लड़कियां ट्रेन के बिल्कुल पास पहुंच गई थी। तभी आरपीएफ की महिला कांस्टेबल नजर पड़ी, और उन्हें सुरक्षित बचा लिया।

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा हो सकता था। पांच किशोरियां प्लेटफॉर्म पर रील बनाने के लिए वीडियो शूट कर रही थीं। इस दौरान कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म के समीप से गुजर रही थी। रील बनाने में मशगूल किशोरियां ट्रेन के बिलकुल समीप जा पहुंचीं। वे ट्रेन की चपेट में आने ही वाली थीं कि तभी आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की नजर उन पर पड़ी। महिला कांस्टेबल ने तत्काल लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
इसके बाद आरपीएफ की महिला कर्मी ने उन्हें रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालने के खतरों के बारे में समझाया और कड़ी फटकार भी लगाई। रेलवे सुरक्षा बल ने इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि वे प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के वीडियो या रील बनाने से परहेज करें।
आजकल यंग जनरेशन रील्स के चक्कर में फंसी है। मनोरंजन से ज्यादा फेमस हो जाने की ललक है, जिसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कई लोग रील की सनक में अपनी जान भी गंवा बैठते हैं। सड़क, पार्क, मॉल, मंदिर में सार्वजनिक जगहों पर रील बन रही हैं, लोग वीडियो बना रहे हैं, रील बनाने वाले खुद तो बेसुध होकर वीडियो बना रहे हैं। आस-पास किसी की प्राइवेसी या किसी की सहूलियत का ख्याल भी नहीं रख रहे।