Hindi NewsBihar Newsliquor mafia attack on police in gaya sherghati case registered on 15 people
बिहार में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, ईंट-पत्थर से गाड़ी का शीशा फोड़ा; 15 पर केस

बिहार में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, ईंट-पत्थर से गाड़ी का शीशा फोड़ा; 15 पर केस

संक्षेप: पुलिस एक मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड में अवैध रूप से चल रहे शराब के अड्डे का पता लगाने गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में चाय-सिगरेट और गुटखा की आड़ में शराब और गांजे की भी बिक्री की जा रही है। शराब का स्टॉक दुकान के पीछे इधर-उधर छिपा कर रखा गया है।

Sun, 21 Sep 2025 09:50 PMNishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज संवाददाता, शेरघाटी, गयाजी
share Share
Follow Us on

बिहार में शराब तस्करों ने एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाया है। गयाजी जिले के शेरघाटी में खाकी पर हमला किया गया है। शहर के बसंतबाग इलाके में रिंग रोड पर अवैध रूप से संचालित शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई शेरघाटी थाने की पुलिस पर शराब तस्कर के समर्थकों ने हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से हुए हमले में पुलिस की एक गाड़ी का शीशा फूट गया और उसमें सवार शेरघाटी के थानेदार सहित कई अफसर बाल-बाल बच गए। हमलावरों के उग्र तेवर देखकर पुलिस को कुछ देर के लिए कदम पीछे करना पड़ा। बाद में थाने से पहुंची पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी ने हमलावरों पर काबू पाया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घटनास्थल पर से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों में विपिन कुमार (कोयरी टोला), धोनी कुमार (लीपगंज चट्टी) और बसंत बाग के परमजीत प्रकाश, पूजा सिंह और गुड़िया कुमारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:STF ने चिराग की पार्टी के नेता रईस खान समेत 4 को दबोचा; रेड में कट्टा भी मिला
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

विष्णुपद क्षेत्र से चोरी गई बाइक भी बरामद

पुलिस कार्रवाई में तीन बाइक भी बरामद हुई है, जिसमें से एक मोटरसाइकिल 7 अप्रैल 2023 को विष्णुपद थाना क्षेत्र में मां मंगला आइटीआई के पास से चोरी हो गई थी। पुलिस द्वारा बरामद की गई चोरी की यह बाइक विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक के रामानंद चौधरी की है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मामला शनिवार रात की है।

सिगरेट-गुटखा की आड़ में हो रही थी शराब की बिक्री

पुलिस एक मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड में अवैध रूप से चल रहे शराब के अड्डे का पता लगाने गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में चाय-सिगरेट और गुटखा की आड़ में शराब और गांजे की भी बिक्री की जा रही है। शराब का स्टॉक दुकान के पीछे इधर-उधर छिपा कर रखा गया है। शाम ढलते ही नशे के इस अड्डे पर गांजा-शराब के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब वकीलों को हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे, नीतीश सरकार का ऐलान

15 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

पुलिस ने बताया कि नशे का यह अड्डा मनीष मालाकार द्वारा चलाया जा रहा था। शराब तस्करी के मामले में पहले भी वह जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि जब मौके से शराब जब्त कर दो तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तो मनीष के घर वाले और पड़ोस के उसके समर्थकों ने गिरफ्त में आए लोगों को छुड़ाने के लिए शोर मचाने के साथ पुलिस पर हमला शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 15 नामजद और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। शराब अड्डे का संचालक मनीष मालाकार मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी खोज में छापेमारी कर रही है। पुलिस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर अरविंद यादव, मो.इम्तियाज और शिवशंकर साह भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:तुम लोग चारों ओर से घिर चुके हो..., बिहार में STF का फिल्मी अंदाज; कपल को दबोचा
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।