Lets talk Chief Minister Nitish first reaction on the performance of BPSC candidates बात करते हैं... BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश का पहला रिेएक्शन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Lets talk Chief Minister Nitish first reaction on the performance of BPSC candidates

बात करते हैं... BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश का पहला रिेएक्शन

बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर अड़े छात्रों के प्रदर्शन के बीच पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि शाम 4 बजे के बाद बात करते हैं। गांधी मैदान में आज छात्र संसद भी लगी है। जिसमें हजारों की तादाद में छात्र पहुंचे हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Dec 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on
बात करते हैं... BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश का पहला रिेएक्शन

बीते 15 दिनों से 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज गांधी मैदान में आयोजित छात्र संसद में हजारों की तादाद में अभ्यर्थी पहुंचे हैं। इस मामले पर पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने मीडिया के सवाल पर कहा कि शाम 4 बजे के बाद बात करते हैं। आपको बता दें इस मामले पर बीपीएससी साफ कर चुका है कि किसी भी सूरत में दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी। वहीं छात्र परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाकर रद्द करने की बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के परिवार से भी मिल सकते हैं। वहीं दूसकी तरफ पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद चल रही है। जिसमें शामिल होने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पहुंच गए हैं। इससे पहले पीके ने कहा कि ये आंदोलन छात्रों है, इसका नेतृत्व भी छात्र कर रहे हैं। हम सिर्फ उनकी लड़ाई में पूरी ताकत से खड़े हुए हैं। सरकार छात्रों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे।

ये भी पढ़ें:LIVE: पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर, छात्रों से बातचीत; पुलिस तैनात

छात्रों के इस मामले पर बिहार में सियासत भी चरम पर है। तमाम विपक्षी दलों का साथ छात्रों के आंदोलन को मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी छात्रों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी, हालांकि उसका कोई जवाब उन्हें मिला नहीं है। जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने भी चिट्ठी लिखकर मुख्य सचिव को अवगत करा चुके हैं। कांग्रेस और वाम दल भी छात्रों के साथ खड़े हैं। वहीं इस मामल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कह चुके हैं कि अगर परीक्षा में गड़बड़ी का एक सबूत लाकर कोई दिखा दे, तो 2 मिनट में सरकार फैसला लेगी, कि परीक्षा को रद्द करना है, या नहीं। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्ष पर बीपीएससी परीक्षा की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया है।