
लालू यादव गयाजी में राबड़ी देवी संग पिंडदान करने पहुंचे, तेजस्वी और राजश्री भी साथ
संक्षेप: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के साथ गयाजी पहुंचे हैं। लालू यहां अपने पितरों के लिए पिंडदान करेंगे। लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर पिंडदान स्थल तक पहुंचे।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ मंगलवार को मोक्ष नगरी गयाजी पहुंचे। गयाजी में अभी पितृपक्ष मेला चल रहा है। लालू परिवार यहां पिंडदान करने पहुंचा। आरजेडी सुप्रीमो के साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी भी मौजूद रहे। लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पितरों के लिए पिंडदान किया। लालू यादव व्हील चेयर पर बैठकर पिंडदान स्थल तक पहुंचे।

लालू अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह गयाजी पहुंचे। धूप घड़ी के पास सभा मंडप में लालू परिवार ने पिंडदान कर अपने पूर्वजों के लिए मोक्ष की कामना की। एक दिन के तहत विष्णुपद, फल्गु और अक्षयवट का विधान किया गया। लालू परिवार के पिंडदान स्थल पर विशेष सुरक्षा रही।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपने माता-पिता और पत्नी एवं बेटी के साथ गयाजी आए हैं। उनके माता-पिता ने पितरों का पिंडदान किया है। लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। फिर भी उनकी इच्छा थी कि वे खुद यहां आएं।
बता दें कि गयाजी में 15 दिवसीय पितृपक्ष मेला चल रहा है। इस दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पिंडदान करने पहुंच रहे हैं। पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसे मोक्ष की धरती माना जाता है। मान्यता है कि गयाजी में पिंडदान करने से अपने पितरों यानी पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार पितृपक्ष मेला 21 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान गयाजी में बड़े राजनेता और अन्य मशहूर हस्तियां पिंडदान करते हुए दिख सकती हैं।





