Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Tejashwi Yadav meeting Hena Shahab RJD imporving relation with Shahabuddin family

हेना शहाब से मिले लालू और तेजस्वी यादव, शहाबुद्दीन के परिवार से रिश्ते सुधारने में लगी आरजेडी

लालू और तेज्सवी यादव ने बुधवार देर शाम पटना में एक एमएलसी के आवास पर दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से मुलाकात की। इससे पहले लालू परिवार की हेना को मनाने की कोशिश नाकाम रही थी।

हेना शहाब से मिले लालू और तेजस्वी यादव, शहाबुद्दीन के परिवार से रिश्ते सुधारने में लगी आरजेडी
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 Aug 2024 06:12 PM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीवान के पूर्व सांसद और दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन के परिवार से रिश्ते सुधारने में जुट गए हैं। लालू प्रसाद यादव ने शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से पटना में बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान लालू के बेटे एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार के लालू फैमिली से रिश्ते बिगड़ गए थे। लोकसभा चुनाव 2024 में सीवान सीट से हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस कारण आरजेडी प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक लालू और तेजस्वी यादव ने बुधवार शाम पटना में एक एमएलसी के आवास पर हेना शहाब से मुलाकात की। लालू परिवार की हेना के साथ लंबी मंत्रणा हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार हेना शहाब के माध्यम से आरजेडी सीवान में मुस्लिम वोटों के बिखराव को रोकने की कवायद कर रहा है। इसी सिलसिले में आरजेडी के दोनों शीर्ष नेताओं का साथ उनकी मुलाकात हुई है। इस मीटिंग में देश एवं बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थितिपरबातचीतहुई। माना जा रहा है कि सीवान लोकसभा हारने के बाद आरजेडी, शहाबुद्दीन के परिवार से रिश्ते सुधारने में जुटी है। अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव भी होने वाला है, ऐसे में हेना शहाब के बगावती तेवरों से पार्टी को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।

सीवान के बाहुबली रहे शहाबुद्दीन का लालू प्रसाद यादव से बहुत करीबी रिश्ता रहा। लालू की पार्टी में रहते हुए शहाबुद्दीन सीवान से चार बार सांसद रहे। तिहाड़ जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन का 1 मई 2021 को कोरोना से निधन हो गया था। इसके बाद से आरजेडी ने उनके परिवार से किनारा कर दिया था। एक दौर में बहुत करीबी रहे दोनों परिवारों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद हेना शहाब सीवान में अपने पति की राजनीतिक जमीन को फिर से मजबूत करने में लग गईं। लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय लड़ीं हेना को 2.93 लाख वोट मिले। हालांकि, जेडीयू की विजयलक्ष्मी कुशवाहा के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि इस चुनाव में आरजेडी को तीसरे नंबर पर रहना पड़ा।

ये भी पढ़े:आरजेडी में जाने के सवाल पर ये क्या बोल गईं हेना शहाब? जानिए

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भी लालू परिवार की ओर से हेना शहाब को मनाने की कोशिश की गई थी। इसी कारण सीवान का टिकट भी होल्ड पर रखा गया था। जब बात नहीं बन पाई तो आरजेडी ने पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें