लालू प्रसाद यादव होंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आज भरेंगे नामांकन
लालू प्रसाद यादव का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष के पद पर कोई नया चेहरा नजर नहीं आएगा। राष्ट्रीय जनता दल का गठन साल 1997 में जनता दल से अलग होने के बाद हुआ था।
लालू प्रसाद सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने कहा कि राजद के सांगठनिक सत्र 2025-2028 के लिए अब अंतिम चरण शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन के पहले की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। 23 जून को पटना स्थित राजद के केन्द्रीय कैम्प कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे के समक्ष सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव फिट हैं। पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही होंगे। कभी-कभी उनकी तबीयत नासाज रहती हैं। लेकिन बिना लालू प्रसाद यादव के मुहर के पार्टी में कोई भी निर्णय नहीं लिया जाता है।
लालू प्रसाद यादव का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष के पद पर कोई नया चेहरा नजर नहीं आएगा। राष्ट्रीय जनता दल का गठन साल 1997 में जनता दल से अलग होने के बाद हुआ था। राजद के बनने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव लगातार पार्टी अध्यक्ष बने हुए हैं। 28 सालों से लालू प्रसाद यादव इस पद आसीन हैं। बहरहाल आपको बता दें कि 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा।