ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसराययुवक की हार्ट अटैक से मौत, मचा कोहराम

युवक की हार्ट अटैक से मौत, मचा कोहराम

चानन, निज संवाददाता। चानन थाना क्षेत्र के चुरामन बीघा गांव निवासी कार्तिक चौरसिया के...

युवक की हार्ट अटैक से मौत, मचा कोहराम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 25 Feb 2023 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चानन, निज संवाददाता। चानन थाना क्षेत्र के चुरामन बीघा गांव निवासी कार्तिक चौरसिया के 21 वर्षीय पुत्र मोनु कुमार की हार्ट अटैक से मंगलवार की देर शाम मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मोनु मंगलवार की षाम करीब 07 बजे घर में मोबाइल चार्ज लगा रहा था, तभी अचानक गश्त खाकर गिर गया। मोनू को आनन-फानन में इलाज के लिए जमुई ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मोनू चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा लड़का था। ग्रेजुएशन फाइनल कर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मोनू के मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस घटना से सभी स्तब्ध थे। जिसने भी सुना दंग रह गए। मोनू जैसे होनहार युवक के अचानक मौत से सहपाठी भी मायूस है। मां, पिता के साथ ही भाई अखिलेश, मुकेश एवं समन के साथ ही परिजन का रो-रो कर हाल बुरा हो रहा है। घटना की सूचना पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, उपमुखिया मुरारी महतो, संतोश चैरसिसा, विपीन यादव, धर्मेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों लोग घर के मुखिया को ढ़िलासा दिला रहे थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें