धमकाने वाला युवक शराब के साथ धराया
धमकाने वाला युवक शराब के साथ धरायाधमकाने वाला युवक शराब के साथ धराया धमकाने वाला युवक शराब के साथ धराया

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नदियावां गांव निवासी रामरतन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आ गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम उसे औरे चौक पर सघन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने को रोकने के प्रयास के दौरान धराया। पुलिस ने जब बाइकर्स को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी तेज चलाकर भागने का प्रयास किया। एसआई मनन कुमार सिंह ने उक्त बाइकर्स को खदेड़ कर गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कमर से दो रॉयल चैलेंज विदेशी शराब की बोतल मिली। पूछताछ के क्रम में शराब संग धराया युवक महिला पुलिस सहित एसआई के साथ बदतमीजी की, वर्दी उतारवा देने की धमकी देते हुए महिला पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस उसके शराब पीने की पुष्टि मेडिकल जांच से करवाया। उसके बाद पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार दिलखुश आसपास के थानेदारों को खुश करने में माहिर था। कई थानों में उसकी गहरी पैठ थी। पुलिस गिरफ्त में आकर दिलखुश भले जेल चला गया हो, लेकिन उसके रौब से कई थानेदार सशंकित रहा करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि भले पुलिस उसे पकड़कर जेल भेज दिया हो, लेकिन कल तक वही पुलिस दिलखुश को घर तक छोड़ने के लिए अपने वाहन का प्रयोग करती थी। आसपास के गाँव के लोग दिलखुश के रौब से वाकिफ है। वह कभी बुलैट तो कभी किसी और मोटरसाइकिल से घूमा करता था, जिसमें पुलिस तक लिखा होता था। यहां तक कि रोड में बालू लोड ट्रक के ड्राइवर भी दिलखुश के इशारे पर चलता था। दिलखुश की कारगुजारियों से पुलिस पदाधिकारी भी बेचैन रहते थे। दिलखुश फर्जी आईपीएस नहीं, बल्कि डीआईजी और डीजीपी का आदमी बताकर वर्षों से फर्जीवाड़ा कर रहा था। उसकी चालाकी के सामने पुलिस अधिकारी भी झांसे में आ जाते थे है। उसे अपना शागिर्द मानते थे। पुलिस को यहां तक डर था कि कहीं उसे तबादला न करवा दे। इसलिए उसे निजी सहयोगी बताने से भी कई पुलिस पदाधिकारी गुरेज नहीं रतक थे। थाना के एसआई मनन कुमार के बयान पर केस दर्ज कर गिरफ्तार दिलखुश उर्फ छोटू को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।