ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायकिऊल स्टेशन पर महिला का पर्स गायब

किऊल स्टेशन पर महिला का पर्स गायब

किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला की पर्स की चेारी हो गई। पर्स में मोबाइल, जेवरात, नगद के अलावा आधार कार्ड एवं अन्य कागजात थे। चोरी की सूचना तुंरत जीआरपी पुलिस...

किऊल स्टेशन पर महिला का पर्स गायब
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 16 Feb 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला की पर्स की चेारी हो गई। पर्स में मोबाइल, जेवरात, नगद के अलावा आधार कार्ड एवं अन्य कागजात थे। चोरी की सूचना तुंरत जीआरपी पुलिस को दी गई।

ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी ने यात्री की मदद के लिए निकले एवं प्लेटफॉर्म पर चक्कर भी लगाया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। महिला अपने पति महेन्द्र प्रसाद के साथ भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के इंतजार में बैठी थी। ट्रेन के एस पांच में 41 एवं 44 नंबर का बर्थ आरक्षित था। उन्हें किऊल से इटारसी तक की यात्रा करनी थी। जमुई जिले के कर्णवदा खैरा निवासी महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुबह अपने घर से भोपाल जाने के लिए निकले थे। प्लेटफॉर्म पर झाड़ू लगाने के दौरान धूल से बचने के लिए अपनी सामान को छोड़ अपनी सीट से उठ गए। जब वापस अपनी सीट पर गए तो उनकी पत्ी का पर्स गायब था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें