ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायमहिलाओं ने निकाली निशान शोभायात्रा

महिलाओं ने निकाली निशान शोभायात्रा

श्याम मंदिर लखीसराय में गुरुवार को निर्जला एकादशी पर मारवाड़ी महिलाओं ने निशान यात्रा निकाली। वहीं 30 मई से चल रहे ठाकुर जी की पंचामृत अभिषेक एवं चंदन सेवा कार्यक्रम का समापन भी हो गया। मौजूद...

महिलाओं ने निकाली निशान शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 13 Jun 2019 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

श्याम मंदिर लखीसराय में गुरुवार को निर्जला एकादशी पर मारवाड़ी महिलाओं ने निशान यात्रा निकाली। वहीं 30 मई से चल रहे ठाकुर जी की पंचामृत अभिषेक एवं चंदन सेवा कार्यक्रम का समापन भी हो गया। मौजूद श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से प्रभु का अभिषेक किया। नया बाजार गोशाला गली से श्याम सखी सेवा सेवा समिति की ओर से निकाली गई इस निशान यात्रा में काफी संख्या में श्याम प्रेमी शामिल हुए। संध्या पांच बजे से श्याम मंदिर में बाबा का ज्योत जागरण किया गया। सभी श्याम भक्तों ने मिलकर बाबा को फूलों से सजाया। मौके पर श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत भी गाये। मौके पर समिति की मीनू सुरेका, सुनीता संथालिया, शोभा, वीणा राजगढ़िया, तन्नू बंका, रंजीता संथालिया, मंजू ड्रोलिया, चांदनी ड्रोलिया, रूपा हरितवाल, रेखा शर्मा आदि मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें