लखीसराय : अस्पताल में ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन बनी शोभा की वस्तु
लखीसराय के सदर अस्पताल में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान दो रुपए में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की योजना 13 माह बाद भी लागू नहीं हो पाई है। मैन्युअल सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन केवल शोभा की वस्तु बन गई...
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल में दिसंबर 2023 में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान दो रुपए में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की योजना को 13 माह बाद भी अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। सदर अस्पताल के लेबर एवं महिला वार्ड में लगाए गए मैन्युअल सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन महज शोभा की वस्तु बना हुआ है। अस्पताल प्रबंधन व कुछ स्वास्थ्य कर्मी को छोड़ दे तो अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी को भी मैन्युअल सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन के बारे में विशेष जानकारी नहीं है। आम महिला या अन्य की तो बात दूर है। महिला मरीज जिन्हें सेनेटरी वेंडिंग मशीन से लाभान्वित होना है या अन्य स्वास्थ्य कर्मी मशीन को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड उपयोग करने को लेकर जागरूकता सामग्री समझ रहे हैं। सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से महिला मरीज को सस्ते दर पर महज दो रुपए में सिंगल पीस पैड उपलब्ध कराने की जानकारी सीएस, डीएस एवं सदर अस्पताल प्रबंधन को है। मशीन में नेपकिन की उपलब्धता रिफिलिंग किस आधार पर होगी कौन करेगा इसकी कोई जानकारी किसी किन्ही को नहीं है। सदर अस्पताल प्रबंधन एवं स्वयं सीएस को भी लाभुक को सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाने वाली सेनेटरी पैड की उपलब्धता को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति से कोई स्पष्ट गाइड लाइन प्राप्त नहीं है। डीएस डॉ राकेश कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से दिसंबर 2023 में कॉल आया था। मैन्युअल सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन इंस्टॉल के लिए जा रहा है, स्थान चिन्हित कर इंस्टॉल करवा लेंगे। निर्देश से संबंधित पत्र भी प्राप्त हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।