जल-जमाव से कठिनाई
सूर्यगढ़ा के अलीनगर और चवन्नियां गांवों में जलजमाव के कारण गंदा पानी फैल गया है। नगर परिषद और पंचायत ने अभी तक डीडीटी का छिड़काव नहीं किया है, जिससे संक्रमणजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने...

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के अलीनगर, चवन्नियां आदि गांवों में कई घरों के आस-पास अभी भी जलजमाव बना हुआ है। गंदे पानी से बदबू फैल रही है। अभी तक नगर परिषद और पंचायत की ओर से डीडीटी का छिड़काव नहीं किया गया है। सीएचसी की ओर से एएनएम ने डीडीटी का छिड़काव नहीं कराया है। घरों के अलावा मैदानों में भी जल का जमाव देखने को मिलता है। इसी प्रकार मेदनीचौकी थाना के निम्न भागों तथा टाल में जल का जमाव देखने को मिल रहा है। नदी के जल-स्तर में वृद्धि ही देखने को मिल रही। ऐसे में जगह-जगह हुए जलजमाव से लोगों को संक्रमणजनित बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
लोगों ने जल्द डीडीटी छिड़काव करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




