ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायरेलवे क्षेत्र में पानी की समस्या, समस्या दूर होने पर काम शुरू हुआ तो दो विभागों के बीच मामला फंसा

रेलवे क्षेत्र में पानी की समस्या, समस्या दूर होने पर काम शुरू हुआ तो दो विभागों के बीच मामला फंसा

रेलवे क्षेत्र में सालों से पानी की समस्या बनी हुई है। अब जब समस्या दूर होने पर काम शुरू हुआ तो दो विभागों के बीच मामला फंसा हुआ है। पानी के लिए यात्रियों को स्टेशन पर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।...

रेलवे क्षेत्र में पानी की समस्या, समस्या दूर होने पर काम शुरू हुआ तो दो विभागों के बीच मामला फंसा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 18 Jan 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे क्षेत्र में सालों से पानी की समस्या बनी हुई है। अब जब समस्या दूर होने पर काम शुरू हुआ तो दो विभागों के बीच मामला फंसा हुआ है। पानी के लिए यात्रियों को स्टेशन पर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं रेलवे कोलोनी में रहने वाले कर्मी एवं उनके परिजनों के लिए पानी बड़ी समस्या बनी हुई है। हालांकि रेलवे यूनियन के प्रयास के बाद एक साल पूर्व किऊल में दो नई बोरिंग लगाई गई। जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया। बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। गर्मी के कई मौसम बी गए, कुछ महीने बाद फिर गर्मी का मौसम आने वाला है। जलापूर्ति व्यवस्था को जल्द चालू नहीं किया गया तो पानी यात्रियों एवं रेल कर्मियों के लिए गंभीर समस्या हो सकती है। रेल प्रशासन द्वारा दस साल के भीतर दो बोरिंग लगाईर गई लेकिन दोनो ने कुछ ही सालों में पानी देना बंद कर दिया। इसीआर यूनियन के पदाधिकारियों ने माना कि रेलवे के इंजीनियरिंग एवं बिजली विभाग के पेंच में जलापूर्ति का मामला फंसा हुआ है। विभागों के बीच विवाद का खामियाजा रेल यात्री एवं रेल कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस कुजूर ने बताया कि पाइप लाइन का काम रेलवे को नहीं र्सौंपा गया है। बिजली विभाग का काम भी शेष है। मोटर नहीं लगने के चलते जलापूर्ति नहीं शुरू की जा सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें