Wall Painting Initiative Beautifies Lakhisarai Station Attracts Tourists वॉल पेंटिंग से बढ़ी शहर की सुंदरता, डीएम ने किया निरीक्षण, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWall Painting Initiative Beautifies Lakhisarai Station Attracts Tourists

वॉल पेंटिंग से बढ़ी शहर की सुंदरता, डीएम ने किया निरीक्षण

वॉल पेंटिंग से बढ़ी शहर की सुंदरता, डीएम ने किया निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on
वॉल पेंटिंग से बढ़ी शहर की सुंदरता, डीएम ने किया निरीक्षण

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन के नजदीक शहीद द्वार पर बनाए जा रहे वॉल पेंटिंग का कार्य अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है। लखीसराय स्टेशन से उतरते ही गंदे पड़े दीवार पर लाल किला की जीता जागता तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। यह वॉल पेंटिंग न केवल स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी है, बल्कि बाहर से आने वाले यात्री भी इसकी सराहना कर रहे हैं। डीएम मिथिलेश मिश्र ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान कहा कि शहर में कुछ जगहों पर पेंटिंग कराई जा रही है। जिसे देखने में दूर से अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि पुल के नीचे पड़े दिवाल पर रंगाई कर अच्छी तस्वीर प पेंटिग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह वॉल पेंटिंग जिले की सुंदरता को बढ़ा रही है और इस तरह के कार्य आगे भी किए जाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि यदि शहर में कोई अन्य स्थान हो जहां इस प्रकार की वॉल पेंटिंग बनाई जा सके, तो वे अपने सुझाव दे सकते हैं। यह पहल न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा कर रही है, बल्कि बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है। लोग इसे सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं और इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसे प्रयास शहर को और भी सुंदर बनाने में मदद करेंगे और लोगों में सकारात्मकता का संचार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।