Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsViolent Clash in Surya Ghar Street Vendors Assault Three Youths
आम बिक्रताओं पर मारपीट कर घायल करने का आरोप

आम बिक्रताओं पर मारपीट कर घायल करने का आरोप

संक्षेप: आम बिक्रताओं पर मारपीट कर घायल करने का आरोप

Sat, 26 July 2025 04:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लखीसराय
share Share
Follow Us on

सूर्यगढा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के बाजार स्थित शहीद-द्वार के पास कुछ आम बिक्रेताओं के द्वारा मानूचक गांव के तीन युवकों सिकंदर कुमार,चंदन कुमार एवं अंकुश कुमार के साथ मारपीट कर के घायल कर दिया। ये तीनों सलेमपुर से तख्ता लेकर आटो से बाजार जा रहे थे। इसी समय एक अन्य ओटो बाला आ गया। आम बिक्रेताओं का कहना था कि उसकी गाड़ी उसके पास सट गई। इसी बात पर कुछ आम वालों ने इन तीनों के साथ्ज्ञ मारपीट की। ईंट एवं रड से पिटाई कर दी। पूरा हंगामा हो गया और लोग वहां जमा हो गए। इस बीच पुलिस एसआई नित्यानंद कुमार की अगुवाई में पहुंच गई और आटो ,आदि बरामद किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मामला को शांत किया गया। दिए गए आवेदन पत्र की जांच पुलिस कर रही है।