ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायहिंदुओं को एक मंच पर लाना विहिप का उद्देश्य

हिंदुओं को एक मंच पर लाना विहिप का उद्देश्य

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र शिव दुर्गा महावीर मंदिर में जिला विश्व हिन्दू...

हिंदुओं को एक मंच पर लाना विहिप का उद्देश्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 24 Aug 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र शिव दुर्गा महावीर मंदिर में जिला विश्व हिन्दू परिषद का 58 वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्षता बंजरग दल के जिला संयोजक बंटी कुमार ने की। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विभाग के विहीप के मंत्री संजय कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने ने बताया कि विश्व के भिन्न-भिन्न देशो मे बसे हुए हिन्दुओं को उनको संप्रदाय मत उपासना पद्धति के अलग होने के बावजूद भी सब को एक मंच पर स्थायी रूप में लाने की उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद का गठन किया गया। हिंदुओं के नजदीक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को सुरक्षा प्रदान करके उनका विकास और विस्तार करना हिंदू समाज में छुआछूत की भावना को समाप्त कराकर समाज के उपेक्षित वर्ग और शेष हिंदू समाज में समरसता पैदा करना, भारत के जिन क्षेत्रों में हिंदू समाज अल्पसंख्यक में आ चुके हैं अथवा आने वाला है ऐसे क्षेत्रों में कुछ पीड़ित बंधुओं के प्रति संपूर्ण विश्व का हिंदू समाज अपना भातृत्व भाव प्रकट कर उन्हें बल प्रदान करें। जिसमें कि अनुभव कुमार को बजरंग दल का वार्ड संयोजक 21, निखिल कुमार बजरंग दल वार्ड संयोजक 24, राजकुमार बजरंग दल वार्ड संयोजक 19, रोहित कुमार बजरंग दल वार्ड संयोजक 20, केशव कुमार नगर सह संयोजक, आयुष कुमार नगर गौरक्षा प्रमुख, सुरेश शर्मा को सहं सत्संग प्रमुख बनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्तागण साहिल कुमार बंजरग जिला संहसंयोजक, सूरज मोरिया प्रखंड सह संयोजक, राहुल राज बजरंगी प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख, राम भक्त अमन कुमार, अनंत कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, गौरव कुमार, बबलू कुमार, आर्यन कुमार, नेहाल कुमार, रोहित कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, केशव आनंद, सिंह सुरेश शर्मा, विष्णु रजक उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े