Veer Bal Divas Celebrated at BNM College Honoring the Sacrifice of Guru Gobind Singh s Sons लखीसराय : वीर बाल दिवस पर याद किये गए जोरावर और फतेह सिंह, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsVeer Bal Divas Celebrated at BNM College Honoring the Sacrifice of Guru Gobind Singh s Sons

लखीसराय : वीर बाल दिवस पर याद किये गए जोरावर और फतेह सिंह

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित बीएनएम कॉलेज में गुरुवार को वीर बाल दिवस पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 26 Dec 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : वीर बाल दिवस पर याद किये गए जोरावर और फतेह सिंह

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित बीएनएम कॉलेज में गुरुवार को वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद यादव के देखरेख में हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष कुमार ने किया। इस बीच उपस्थित रहे एनएसएस के स्वयं सेवकों और सेविकाओं को वीर बाल दिवस की ऐतिहासिकता से अवगत कराया गया। प्राचार्य ने कहा कि हर वर्ष ही 26 दिसंबर को आयोजित होने वाला वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है। वजीर खान ने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। आज उसी स्थान को फतेहगढ़ साहिब के नाम से जाना जाता है। छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह दिवस देश के वीर और साहसिक इतिहास के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रमोद यादव ने कहा कि हमें अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखना चाहिए। मुगल शासकों ने सनातन धर्म को समाप्त करने के कई प्रयास किए, लेकिन गुरु गोविंद सिंह ने अपनी चारों संतानें बलिदान कर सनातन संस्कृति को बचाने का काम किया। अन्य वक्ताओं में शामिल कॉलेज के शिक्षकों ने कमतर उम्र में ही जोरावर और फतेह सिंह के शहादत को उनकी आस्था और अदम्य साहस का प्रतीक बताया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।