किऊल रेल आउटर सिग्नल के निकट से अज्ञात का शव बरामद
किऊल रेल आउटर सिग्नल के पास ट्रैक किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद किया गया। मृतक की उम्र लगभग 50-55 वर्ष है और प्रतीत होता है कि वह ट्रेन से गिरकर हताहत हुआ। शव को पोस्टमार्टम और शिनाख्त के...

किऊल रेल आउटर सिग्नल के पास से अज्ञात शव बरामद किऊल रेल आउटर सिग्नल के निकट से अज्ञात का शव बरामद
लखीसराय, हि.प्र.।
किऊल-झाझा रेल खंड के डाउन आउटर सिग्नल के पास ट्रैक किनारे सोमवार को रेल पुलिस ने अज्ञात अवस्था में अधेड़ का शव बरामद किया। जिसे पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। किऊल रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन से गिरने के कारण हादसे का शिकार होने से मौत हुई है। मृतक के पास से पहचान संबंधी साक्ष्य नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के उपरांत नियमानुसार 72 घंटे के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है। ज्ञात हो एक दिन पूर्व रविवार को भी किऊल रेलवे स्टेशन से एक अधेड़ पुरुष का अज्ञात शव बरामद किया गया था। जिसका शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में ही सुरक्षित रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।