Two Young Men Found Dead in Kajra Suspicion of Murder or Accident लखीसराय: दो युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत, कोहराम, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTwo Young Men Found Dead in Kajra Suspicion of Murder or Accident

लखीसराय: दो युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत, कोहराम

लखीसराय: दो युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत, कोहराम लखीसराय: दो युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत, कोहराम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: दो युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत, कोहराम

कजरा(लखीसराय), एक संवाददाता। कजरा थाना क्षेत्र के उरैन कजरा सड़क के लखना मोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह दो युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। दोनों मृत युवकों की पहचान लखना गांव के स्व. गोपी बिंद के 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार एवं हरेराम बिंद के 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई। दोनों युवक रविवार की शाम घर से अलग अलग बाइक से कजरा के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने जब दोनों के मोबाइल पर कॉल लगाया। रिंग होते रहा पर कॉल पिकअप नहीं हुआ। इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे। सोमवार की अल सुबह गांव से बाहर दौड़ लगाने के लिए निकले युवकों ने लखना मोड़ के पास सड़क पर दो शवों को देखा। गांव के रहे युवकों ने दोनों की पहचान करते हुए परिजनों को मोबाइल से सूचना दी। इसके बाद परिजन पहुंचे और पुलिस को बिना सूचना दिए शव को लेकर घर पर चले गए। बाद में गांव के लोगों ने दोनों की मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल व घर पर पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मौत को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं थी। कुछ इसे हत्या तो कोई दुर्घटना में मौत होने की बात कह रहे थे। दोनों की मौत के मामले की जांच को एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिस पोल से बाइक के टकराकर दुर्घटना होने की बात कुछ परिजनों व ग्रामीणों द्वारा कही जा रही थी, उसकी जांच केमिकल डालकर की गई तो उस पोल से बाइक के टकराने का प्रमाण नहीं मिला। इससे मामला संदिग्ध हो गया। इस बीच पुलिस ने एक बाइक को पानी पटे खेत से बरामद किया। दूसरी बाइक का पता नहीं है। पुलिस दोनों युवक की मौत को दुर्घटना बता बता रही है। स्थानीय लोग घटना के पीछे एक महिला के हाथ होने की बात भी आपस में कर रहे थे। युवक अुर्जन के साथ रविवार की शाम एक महिला को बाइक पर देखा गया था। एसपी अजय कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस अन्य दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है। जल्द की इसका खुलासा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।