Two Students from Suryagadh Selected for Bihar State Kho-Kho Team दो चयनित खेलाड़ियों को गोपालगंज रवाना किया गया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTwo Students from Suryagadh Selected for Bihar State Kho-Kho Team

दो चयनित खेलाड़ियों को गोपालगंज रवाना किया गया

दो चयनित खेलाड़ियों को गोपालगंज रवाना किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on
दो चयनित खेलाड़ियों को गोपालगंज रवाना किया गया

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य की खो-खो टीम में सूर्यगढ़ा की दो छात्राओं का चयन किया गया है। 28-30 दिसंबर तक गोपालगंज में खेले जाने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दो छात्राओं चांदनी तथा पीहू को शनिवार को रवाना किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को न्यू डीपीएस इंगलिश स्कूल से निदेशक अभिषेक आनंद एवं जिला सचिव अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कोच के साथ रवाना किया। दोनों खिलाड़ियों नगर परिषद के जगदीशपुर गांव के पंकज सिंह की पुत्री तथा प्लस टू परियोजना गर्ल्स स्कूल की छात्रा चांदनी के अंडर 18 एवं तिलकनगर के सुनील कुमार की पुत्री व बेसिक स्कूल की छात्रा पीहू का अंडर 14 में चयन किया गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया खेलो वुमेंस के तहत इन दोनों का चयन बिहार की टीम के लिए किया गया है। इन खिलाड़ियों को यहां के कई लोगों ने बधाई दी है। डीएम, खेल पदाधिकारी, जिला कोषाध्यक्ष के अलावा नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन सिंह, संरक्षक मोनू केडिया, चैंबर्स अध्यक्ष आलोक कुमार, सचिव प्रेम कुमार आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।