Two Liquor Smugglers Arrested in Lakhisarai 76 Liters of Foreign Liquor Seized लखीसराय : एक महिला समेत दो शराब तस्कर धराए, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTwo Liquor Smugglers Arrested in Lakhisarai 76 Liters of Foreign Liquor Seized

लखीसराय : एक महिला समेत दो शराब तस्कर धराए

लखीसराय में नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार को पंजाबी मोहल्ला से एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 76 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। एक तस्कर मौके से फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : एक महिला समेत दो शराब तस्कर धराए

लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार को कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला से महिला समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान लगभग 76 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया। एक शराब तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा। फरार तस्कर के चिन्हित होने का दावा करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की बात कही है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला से स्थानीय निवासी शालिग्राम बिहारी की पत्नी कामिनी देवी को 2 लीटर 520 एमएल एवं कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से स्थानीय निवासी स्व परमानंद मंडल के पुत्र शशिभूषण मंडल को 72 लीटर 900 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि शशिभूषण मंडल का तस्कर पुत्र मौके से भागने में सफल रहा है। मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।