जुगाड़ गाड़ी से बाइक टकराया, दो जख्मी
जुगाड़ गाड़ी से बाइक टकराया, दो जख्मी
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 19 March 2025 01:35 AM

चानन, निज संवाददाता। गोपालपुर -कुराव मुख्य सड़क पर बसुआचक मुसहरी के निकट झरझरिया (जुगाड़ गाड़ी) से बाइक की सीधी टक्कर में चालक सहित दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवक की पहचान महुलिया निवासी सांगो यादव के पुत्र पंकज कुमार, मोगल यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित कुमार के दोनों पैर टूट गए , जबकि पवन यादव को भी चोट आई है। घटना की सूचना पर भलूई पंचायत मुखिया प्रदीप पासवान, प्रतिनिधि गोपाल यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को निजी वाहन से बेहतर इलाज के लिए जमुई भेजा। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।