ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायकजरा रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी न होने से परेशानी

कजरा रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी न होने से परेशानी

रेलवे को लाखों रुपए प्रतिमाह राजस्व देने वाला कजरा रेलवे स्टेशन आज एक इंक्वायरी के लिए तरस रहा...

कजरा रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी न होने से परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 30 Nov 2020 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कजरा। एक संवाददाता

रेलवे को लाखों रुपए प्रतिमाह राजस्व देने वाला कजरा रेलवे स्टेशन आज एक इंक्वायरी के लिए तरस रहा है। पूछताछ कार्यालय नहीं होने के कारण दैनिक रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन रेल यात्रियों को ट्रेन संबंधित पूछताछ के लिए टिकट काउंटर या पैनल रूम में बैठे कर्मचारियों के पास जाना होता है, जिससे उनके कामकाज में बाधा उत्पन्न होने के कारण रेल यात्रियों से कहासुनी भी हो जाती है।स्टेशन परिसर में पूछताछ कार्यालय नहीं होने के कारण खासकर वृद्धों एवं विकलांगों को दिक्कतों होती है। यात्रियों को तो कभी-कभी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पाने के कारण गाड़ियां छूट भी जाती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अकबर अली, अजीत श्रीवास्तव, कामता किशोर गुप्ता, विजय सिंह, राजकुमार महतो आदि ने कहा कि कजरा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री दूर-दूर से आकर विभिन्न स्टेशनों की यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे को प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती है।उसके बावजूद भी कजरा रेलवे स्टेशन पर सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है।इनलोगों ने रेल प्रशासन से कजरा में शीघ्र ही यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन्क्वायरी खोलवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें