ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायसुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिए लगवाई स्टील जाली: डा. श्यामसुंदर

सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिए लगवाई स्टील जाली: डा. श्यामसुंदर

जिले के प्रसिद्ध श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर ने कहा कि शिवलिंग की रक्षा कवच के रूप में स्टील का जाली लगाने का फैसला बहुत ही सोच विचार कर मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधन...

सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिए लगवाई स्टील जाली: डा. श्यामसुंदर
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 18 Jul 2017 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के प्रसिद्ध श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर ने कहा कि शिवलिंग की रक्षा कवच के रूप में स्टील का जाली लगाने का फैसला बहुत ही सोच विचार कर मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधन ने लिया है। उन्होंने कहा कि शिवलिंग की सुरक्षा व भीड़ नियंत्रित करने को लेकर स्टील का जाली लगाया है। खासकर श्रावण माह के सोमवारी के दिन खुले शिवलिंग पर श्रद्धालु काफी देर तक माथा टेक कर मंदिर के गर्भ गृह में भीड़ के साथ परेशानी भी बढ़ाते थे। यहां तक कि मनाही के बाद कई महिला श्रद्धालु शिवलिंग पर ही नारियल फोड़ देती थीं, मंदिर परिसर के गर्भ गृह में नारियल फोड़े जाने पर सख्त्त पाबंदी है। बोर्ड पर सूचना भी टांगी गई है। ऐसे में शिवलिंग का स्वरूप जहां-तहां खुरदरा होने लगा था। वहीं, दूसरी ओर केमिकल युक्त भखरा सिंदूर चढ़ाने से भी शिवलिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। डा. श्याम सुंदर ने श्रद्धालुओं से अपील की है, कि बाबा भोले के शिव लिंग पर जल अर्पण करने के साथ बेलपत्र व फुल का ही चढ़ावा करें। डा. श्याम सुंदर ने कहा कि खासकर महिला श्रद्धालुओं के लिए पूजा के दौरान विशेष सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें